
बीकानेर से खबर : बिन्नाणी लैब के कार्मिकों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, सीएमएचओ ने दी हरी झंडी






बीकानेर। बीकानेर से वक्त राहत भरी खबर सामने आई है। अभी-अभी बिन्नाणी लैब के सभी कार्मिकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ.बी.एल.मीना ने बताया कि लैब के डॉक्टर्स व लैब टैक्निशियन व अन्य सभी कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह लैब को सैनेटाइज करवा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दो दिन पहले बिन्नाणी लैब में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत युवक कोरोना पॉजिटिव आया था। यह कर्मचारी पांच-सात दिन से घर पर ही था, यहां पर उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसने युवक की कोविड-19 की जांच करवाई तो पॉजिटिव निकला।


