
नियमों को दरकिनार कर दी जा रही है नियुक्ति






- बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग, द्वारा कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों के दिनांक 23.06.2020 को जो पदस्थापन के आदेश निकाले है, उसमें प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रथम नियुक्ति के संबंध में परिपत्र दिनांक 18.05.2020 के निर्देशो का पालन नही किया गया है । उक्त परिपत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि प्रथम नियुक्ति जिला/जिले में स्थान जैसी भी स्थिति हो IN PERSON COUNSELING के माध्यम से मेरिट अनुसार दी जाएगी । लेकिन विभाग द्वारा ऐसा नही किया गया है । विभाग द्वारा मेरिट और प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र दिनांक 18.05.2020 के निर्देशो को दरकिनार करते हुए अपनी मर्जी /सिफिरिशो के आधार पर पदस्थापन किया है। जिसमे नीचे मेरिट वालो को भी बीकानेर/नजदीक पोस्टिंग दी है।


