
बीकानेर- महिला सरपंच के आगे झुका प्रशासन, लिखित आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन की मांग को लेकर छ दिनों से जारी अनशन के बाद बरजांगसर सरपंच प्रियंका सिहाग ने गुरुवार रात्रि प्रशासन को झुकाने के बा ही अपना अनशन तोड़ा। गुरुवार को कई दौर की वार्ता के बाद प्रशासन ने 15 दिन में कलेक्टर के स्वविवेक राशि से भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की लिखित स्वीकृति दे दी है। सीएमएचओ देवेन्द्र चौधरी और जिला परिषद सीईओ नरेन्द्रपालसिंह ने गांव जाकर सरपंच व उनके साथियों से बातचीत की एवं ग्रामीणों द्वारा लिखित आदेश के बा ही अनशन तोडऩे की बात पर अड़े देख अधिकारियों ने जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता की एवं बाद में ग्रामीणों से लिखित में समझौता किया।


