
सिने जगत की हस्ती सन्नी व राजकुमार ने मिशिका को कहा हैप्पी बर्ड डे






बीकानेर। गुरदासपुर सांसद व जाने-माने अभिनेता सन्नी देओल व प्रख्यात डायरेक्टर राजकुमार संतोषी व कॉमेडियन सुनील पाल, एक्टर एजाज़ खान, शब्बीर अहलूवलिय, ऐंव अन्य ने पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक की सुपौत्री मिशिका को वीडियोकॉल करके जन्मदिन पर शुभाशीष प्रदान किया। भोजक ने बताया कि मिशिका का आज बुधवार को नवां जन्मदिन है तथा अनेकजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात रहे मिशिका के पिता संदीप भोजक भी अभिनेता हैं। संदीप दीया बाती और हम, कुमकुम भाग्य, ये है मोहब्बतें, मेरे सांई, गंगा, हम आपके घर में रहते हैं, हम पांच फिर से,अल्लादीन, परम अवतार श्री कृष्ण आदि सीरियल में अभिनय कर चुके हैं।


