
मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान





बीकानेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर देहात का वर्चुअल सम्मेलन रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता चुरू के सांसद राहुल कस्वां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने की। वर्चुअल रैली को पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल व भाजयुमो के जि़लाध्यक्ष डॉ भागीरथ मूण्ड ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियाँ बताई। रैली में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी रमज़ान अली चौपदार,रैली प्रभारी व जिला महामंत्री जसराज सींवर जि़ला महामंत्री प्रदीप सारस्वत,जिलाउपाध्यक्ष राकेश कस्वां,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामस्वरूप घायल, जि़लाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड, शिवरतन शर्मा,देवीलाल मेघवाल ,नरेश सारस्वत,अशोक सारस्वत,अमित पंचारिया व सभी भाजयुमो के जि़ला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।सम्मेलन का संचालन आई टी सेल के जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत ने किया।


