
राजस्थान में कोरोना मीटर ! पिछले 24 घंटे में 10 मौत, 382 नए पॉजिटिव केस



पिछले 24 घंटे में 10 मौत, 382 नए पॉजिटिव केस, बीकानेर-3, अजमेर, भरतपुर,दौसा,धौलपुर,गंगानगर,जयपुर,कोटा में 1-1मौत…
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का मीटर अब आमजन को डराने लग गया है। क्योंकि लगातार संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 मौत हो गई है। जिनमे बीकानेर-3, अजमेर, भरतपुर,दौसा,धौलपुर,गंगानगर,जयपुर,कोटा में 1-1मौत हुई है। प्रदेश में इसी दौरान 382 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिनमें सर्वाधिक 100 पॉजीटिव अकेले जयपुर,भरतपुर से 56,धौलपुर से 75,जोधुपर से 29 मिले है। प्रदेश मे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 16009 हो गई है वहीं मरने वालो की संख्या 375 हो गई है।




