
कोरोना पॉजिटिव ने चिकित्सा विभाग को बनाया पप्पू,मचा हडकंप





बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का मीटर अब तेज गति से चलने लगा है। लगातार एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को तीन अलग अलग रिपोर्ट में कुल 7 पॉजिटिव केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। मजे की बात यह है कि 21 वर्षीय यह युवक लापता बताया जा रहा है। चिकित्सा विभाग को बताएं नाम पते के अनुसार यह रामदेव कॉलोनी भीनासर का वांशिदा है। जो फरीदाबाद से दो दिन पहले ही आया है। लेकिन हकीकत में इसका नाम पप्पू है। जो सैम्पल देने के बाद से ही लापता बताया जा रहा है। जानकारी ऐसी मिली है कि इसने अपने नाम व पते इसको मिलाकर अब बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 207 हो गया है। इससे पहले शाम को आई रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव आएं है। इसमें एक जेलवेल हाल उदासर फांटा व एक सिंगियों के चौक का निवासी है। वहीं सुबह आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव आएं है। इनमें दो एसीडी कार्यालय से है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार एसीबी कार्यालय का कार्मिक 54 वर्षीय पुरूष व 36 वर्षीय युवक,23 वर्षीय छबीली घाटी,48 वर्षीय का बड़ी जस्सोलाई का है। जो पैराटीचर है। वहीं छबीली घाटी हाल श्रीडूंगरगढ़ कालूबास का निवासी है।


