
बीकानेर में कल इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती





बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07: 00 बजे से 11.00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने खुलासा को दी जानकारी में बताया कि रानी बाजार रोड 1 से 4 इंडस्ट्रियल एरिया, रानी बाजार रोड 5,8,12, रानी बाजार रोड 7,8, रानी बाजार रोड 9,10,11, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाडा, सोनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, सूरज हॉल, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेडा, वेटेरनरी हॉस्पिटल, बांद्रा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मदिर, पंचमुखा, क्रबिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ ऑफिस, आंखो की अस्पताल, फोर्टिज हास्पिटल, रिलायंस फ्रेश, वाटर वक्र्स प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रेल्वे कॉलोनी का ऐरिया, गुरूद्वारा कॉलोनी, रेल्वे हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों में विद्युत बाधित रहेगी।

