
कोरोना पॉजिटिव:एक पैराटीचर तो दूसरा एक्सिस बैंक का कार्मिक





बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमित को लेकर अब चिंताएं सताने लगी है। बड़ा कारण यह है कि सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आने तक पॉजिटिव आने वाला कई प्रकार की गतिविधियों में संलग्न होता आया है। जानकारी मिली है कि पिछले एक सप्ताह में जितने पॉजिटिव आएं है। वे रिपोर्ट आने से पहले अनेक जगहों पर घूमते आएं है। कुछ ऐसा ही आज भी हुआ। जब श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास का एक युवक कोरोना संक्रमित आया। जिसका सैम्पल मंगलवार को लिया गया। 23 वर्षीय यह युवक बीकानेर में एक्सिस बैंक में कार्यरत है और अपने चाचा के यहां छबीली घाटी पर निवास करता है। यह मंगलवार रात को ही श्रीडूंगरगढ़ में अपने माता पिता के पास आया था। युवक बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में क्रिकेट भी खेला। युवक के घर के बाहर ही 2 पाटे हथाई भी की। जिन पर मोहल्ले के काफी लोग शाम को देर रात तक बैठे रहते हैं। इसे में इस युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके सेम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने युवक के संपर्क में आने वाले लोगो से अपील की है कि वो आकर अपनी जानकारी दे ताकि सभी के सैम्पल लिए जा सके। मौके पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमोहन जोशी, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, तहसीलदार मनीराम खीचड़ आदि ने मौके का मुआयना किया है।
पैराटीचर भी आया कोरोना के चपेट में
आज आएं दूसरा पॉजिटिव पैराटीचर है। ऐसी जानकारी मिली कि उसकी पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसकी जब पुष्टि की तो सीएमएचओ ने बताया कि उसे किसी प्रकार की गफलत हो गई। इस वजह से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी। बाद में सीएमएचओ ने उसे पॉजिटिव की रिपोर्ट दिखा दी। जिसके बाद वह सन्तुष्ट हो गया। 48 वर्षीय बड़ी जस्सोलाई निवासी यह प्रौढ़ पैराटीचर है।
दो एसीबी के कार्मिक
जानकारी में रहे कि आज आएं पॉजिटिव में दो एसीबी के कार्मिक है। एक कार्मिक दीनदयाल सर्किल स्थित कार्यालय में ही रहता है। वहीं दूसरा जयपुर रोड का निवासी है। आपको बता दे कि पूर्व में इसी कार्यालय से एक एकाउण्टेंट भी पॉजिटिव आ चुका है। जिसके बाद मंगलवार को सभी कार्मिकों को क्वारेन्टाइन कर दिया गया और उनके सैम्पल लिये गये। जिनकी रिपोर्ट आज आई।

