
राजस्थान में सात दिनों में ही मिले ढाई हजार के करीब संक्रमित





जयपुर। प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे है। जून महिने में लगे अनलॉक 1.0 के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है लेकिन जैसे-जैसे जून माह खत्म होने की और है वैसे-वैसे यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।प्रदेश में पिछले सात दिनों की बात करें तो 2411 संक्रमित मरीज मिल चुके है। संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है । 17 जून से लेकर 23 जून तक के बीच 57 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
तारीख-संक्रमित
17 जून-326
18 जून-315
19 जून-299
20 जून-381
21 जून-393
22 जून-302
23 जून-395
राजधानी जयपुर में बढ़ आंकड़ा
राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों में प्रवासियों से संक्रमित मिलने के बाद संख्या तेजी से बढ़ी है । पिछले सात दिनों में 392 संक्रमित मरीज मिल चुके है । संक्रमित मरीज बढऩे के पीछे सबसे बड़ा कारण है विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती प्रवासियों के लगातार संक्रमित मिलना । जिले में 277 प्रवासी अब-तक संक्रमित मिल चुके है । संक्रमित मरीजों के साथ 13 मरीजों की इस दौरान मौत भी हो चुकी है

