
बीकानेर : भ्रांतियों पर लगा विराम, बिन्नाणी लैब संचालक की सतर्कता से बचा पूरा स्टाफ, पढि़ए पूरी खबर





– कोरोना को लेकर सतर्क है बिन्नाणी लैब
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को आए दो पॉजिटिव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। जिसमें एक बिन्नाणी लैब के कार्मिक को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग भ्रांतियां फैल रही थी। इस भ्रांतियों को लेकर हमने सच जानने का प्रयास किया। हमारी पड़ताल में सामने आया कि कार्मिक जो बिन्नाणी लैब में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है। पांच दिन पहले घर पर उसकी तबीयत खराब हो गई। अगले दिन कार्मिक ने संचालक को तबीयत के बारे में जानकारी दी तो संचालक ने त्वरित कोविड जांच कराने के लिए कहा और लैब में न आने के लिए पाबंद किया। पता चला है कि लैब संचालक आनंद बिन्नाणी के कहने के बाद कार्मिक ने कोविड की जांच करवाई । जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में बिन्नाणी लैब संचालक की सतर्कता की वजह से पूरा स्टाफ बच गया।
भ्रांतियों पर लगा विराम, विश्वास बरकरार
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के पास स्थित बिन्नाणी लैब पर लोगों का विश्वास बरकरार है। आज दिनभर से फैल रही भ्रांतियों पर विराम लग गया है। यहां पर सरकार की हर एक गाइडलाइन की सुनिश्चत पालन करवाई जा रही है।
बिन्नाणी लैब में कार्मिक को लेकर संचालक ने दिया स्पष्टीकरण
लैब के संचालक आनंद बिन्नाणी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर हम सब सजग, सतर्क और सावधान है। हमारी सतर्कता की वजह से आज पूरा स्टाफ कोरोना से बच गया। उन्होंने बताया कि घर पर कार्मिक की तबीयत खराब होने पर कोविड-जांच करवाने की सलाह दी और उसके बाद ही लैब आने के लिए पाबंद किया। जांच करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

