
योग दिवस पर योगाभ्यास के जरिये पारीक समाज को एकता ने एक सूत्र में बांधा





कोलकता। ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग पश्चिम बंगाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे समाज को फेसबुक लाइव के द्वारा योग कराने का प्रयास किया गया। यह पंतजलि योग पीठ की प्रशिक्षित योगा अध्यापिका एकता पारीक पत्नी शिव प्रकाश पारीक ने कराया। पिछले तीन सालों से योगाभ्यास करवा रही एकता ने ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग की फेसबुक लाइव पेज योगा कराया जहां पर करीबन 1500 लोगों ने एक साथ योगा किया।योगा शिविर में पारीक समाज के सभी दिग्गजों ने आगे बढ़कर भाग लिया। इसमें ऑल इंडिया पारीक महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल पारीक, ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी,ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजस्थान के अध्यक्ष लवजीत पारीक,ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग पंजाब के अध्यक्ष पवन पारीक,ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग गुजरात के अध्यक्ष प्रदीप पारीक, ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष पामुल कुमार जोशी,स्थानीय पारीक समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस प्रयास को सराहा और ऑनलाइन माध्यम से घर पर बैठकर योग किया यह आयोजन ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा किया गया।

