एमजीएसयू उपाध्यक्ष की अनूठी पहल,विवि को भेंट की सैनेटराइजर मशीनें

एमजीएसयू उपाध्यक्ष की अनूठी पहल,विवि को भेंट की सैनेटराइजर मशीनें

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय की अनूठी पहल करते हुए विश्वविद्यालय प्रांगण सेनेटाइजर मशीनें भेंट की। यह मशीनें इतिहास विभाग ब्लॉक,एम एस सी विभाग ब्लॉक,परीक्षा भवन,प्रशासनिक भवन सहित चार भवनों में लगवाई जाएगी। कुलपति सचिवालय में आयोजित एक लघु आयोजन में कन्हैयालाल ने अपनी ओर से छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों के कोविड-19 परिपेक्ष को देखते हुए यह कदम उठाया। समारोह में कुलसचिव भंवरसिंह चारण,परीक्षा नियंत्रक डॉ जसवंत खीचड़, प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल,उपकुलसचिव डॉ बिठ्ठल बिस्सा,, प्रो राजाराम चोयल,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अभिषेक वशिष्ठ,डॉ मेघना शर्मा,डॉ अनिल कौशिक,डॉ प्रगति सोबती,डॉ सीमा शर्मा,श्रीमती संतोष कंवर शेखावत,डॉ धर्मेश हरवानी,डॉ ज्योति लखानी,अमरेश कुमार,उमेश शर्मा,कमल कांत शर्मा,डॉ गौतम मेघवंशी,विद्यार्थियों में अरुण कल्ला.मोहित जाजड़ा.दिलीप सिंह राजपुरोहित. कपिल शर्मा श्री कृष्ण रामावत.नितेश शर्मा,रविन्द्र बाजीगर,अनिल जाजड़ा, प्रमोद शर्मा,गोपाल कुमावत शामिल रहे।
,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |