
हथियारों से लैंस होकर आए बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव





बीकानेर। जिले में बदमाशों का हौसले बढ़ते ही जा रहे है आये दिन बदमाशों द्वारा जिले में ताड़ंव करते है। ऐसा ही तांडव बदमाशों ने जामसर थाना के बद्रासर में घटित हुई है जहां कुछ लोग दो गाड़ी में भरकर आये और एक घर पर हमला बोल दिया सभी बदमाश हथियारों से लैंस होकर आये थे। जानकारी के अनुसार मामला विवाह संबंधी है बद्रासर निवासी एक युवक की शादी अनूपगढ़ निवासी युवती से हो रखी है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति- पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था इसको लेकर विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा रखा था। मंगलवार को अनूपगढ़ से दो गाडिय़ा भरकर आए युवक के ससुराल वालों ने तलवारों से हला बोल दिया। इस हमले में युवक की मां के हाथ पर तलवार से इतनी जोरदार लगी कि उसके पैर से खून की धार छूट गई। वहीं युवक की बहन पर भी तलवारों से वार किया। जब युवक के पड़ौसियों ने देखा कि हमलावारों ने घर में तांडव मचा रहे है तो एक पड़ौसी ने उनको बचाव करने आए तो हमलावारों ने उस पर भी तलवार से वार कर दिया जिससे उसके हाथ की अंगुली कट कर जमीन पर गिर गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावार मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज होंगा।

