
कांग्रेसी पार्षदों ने आखिर महापौर के कक्ष के बाहर क्यों किया हंगामा, पढ़े पूरी खबर





बीकानेर। महापौर व निगम आयुक्त के बीच चल रहे मतभेद के चलते पिछले काफी दिनों से निगम में कार्य ठप सा पड़ा है। जिसके कारण आमजन से जुड़ा कोई काम नहीं हो रहा है। इसी समस्या को लेकर आज कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर को ज्ञापन देने पहुंचा, लेकिन महापौर सीट पर नहीं मिलने के कारण ज्ञापन को गेट के बाहर चस्पा कर वहीं पर धरना लगाकर बैठ गए। पार्षद अंजना खत्री ने कहा कि महापौर व निगम आयुक्त के बीच चल रहे मतभेद के चलते आमजन का कोई काम नहीं रहा है। जिससे आमजनता परेशान है। उन्होंने कहा कि महापौर को लड़ाई-झगड़े के सिवाय और कुछ आता ही नहीं है और अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर की जनता शांत है उनको ये लड़ाई-झगड़ा नहीं बल्कि काम चाहिए। उन्होंने कहा कि महापौर जनता की प्रतिनिधि है ऐसे में उनका यह कृर्तव्य बनता है कि सबको साथ लेकर चले, अगर अधिकारी कुछ सही कह रहा है तो उस बात पर माना नही करना चाहिए, लेकिन महापौर चाहती है कि जो मैं कहू वो होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते महापौर का यह रवैय गलत है, ऐसा नहीं करना चाहिए।

