
बदमाशों ने दुकान को किया आग के हवाले





बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर कुछ बदमाशों ने दुकानदार के साथ झगड़ा करके उसकी दुकान को आग के हवाले कर दी। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओडो के बास में रहने वाले हरिसिंह पुत्र ओमसिंह राजपूत ने थाने में जीतू माहाव, विजय गनिया उर्फ गणेश, अरुण, पृथ्वीराज, भीम धोबी व 7 अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया कि ये लोग मेरी दुकान पर आए और किसी बात को लेकर मेरे से बोलचाल हो गई इन सभी ने मिलकर पहले मेरे साथ मारपीट की बाद में इन्होंने मेरी दुकान पर पेट्रोल छिड़कर उसमें आग लगा दी। आग लगने से मेरी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



