[t4b-ticker]

अब बीकानेर के सोये नेता जागे,पहुंचे पीबीएम

बीकानेर। जिले में बढ़ रहे कोरोना ग्राफ व मरने वालों की संख्या के चलते इतने दिनों से घरों व सोशल मीडिया के जरिये सीख देने वाले नेता आखिरकार जाग गये और सोमवार को एक कोरोना पीडि़त की मौत पर अपनी खींस निकालने पीबीएम अस्पताल पहुंचे। मजे की बात तो यह है कि इनमें से अधिकांश नेता कांग्रेस के पदाधिकारी है और इस समय प्रदेश में इनकी ही सरकार है। ऐसे में अस्पताल की ओर से लगातार हो रही लापरवाही पर अधीक्षक को खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने अधीक्षक को सीएम तक शिकायत करने की धमकी तक दी। जबकि प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को बीकानेर में ही है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दो महिने से पीबीएम में लापरवाही के विडियो और खबरें सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित व प्रकाशित हो रही है। उस समय कांग्रेस के नेतागणों ने चुप्पी साध रखी थी। जबकि कांग्रेसजनों को ऐसा पहले करना था। परन्तु कांग्रेसजनों ने ऐसा नहीं किया।
एक गलती पर हटाया गया पीबीएम अधीक्षक को,तो अब चुप्प क्यों
जब बीकानेर में कोरोना से पीडि़त पॉजिटिव का पहला मामला आया तो उस समय जिला प्रशासन व सरकार ने उसे गंभीरता से लेते हुए डॉ बी के बेरवाल को पद से हटाया गया। लेकिन अब कोरोना ग्राफ बढऩे में पीबीएम भी एक कड़ी बन गई। तो सरकार की ओर से कोई एक्शन प्लान ही नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस विषय पर कांग्रेस के एक नेता ने आवाज बुलंद करते हुए जिला कलक्टर को इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। उस समय बाकी कांग्रेसजनों की चुप्पी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
महज समारोह में नजर आते है नेतागण
पिछले एक पखवाड़े से कोरोना का आंकड़ा बीकानेर में बढ़ रहा है। इसमें करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज पीबीएम की कड़ी से संक्रमित हुए। सोमवार को एक ही दिन में चार मौतें हो गई। अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित ड्यूटी नहीं देने जैसे बिन्दुओं पर स्थानीय नेताओं द्वारा मौनीबाबा बनना अपने आप में कांग्रेस को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। अब लोग तो यहां तक कहने लगे है कि कांग्रेस के नेता महज राजकीय समारोह व कोरोना योद्धाओं के समारोह तक ही समिति हो गये है। लोगों की राय है कि कांग्रेस नेताओं को अपनी सरकार को अवगत करवाकर पीबीएम के हालातों को सुधारने की पैरवी करनी चाहिए। जबकि बीकानेर से मंत्रिमंडल में दो मंत्री है।

Join Whatsapp