योग से शरीर, मन एवं अंतकरण को शुद्ध किया जाता है: कुमार पाल

योग से शरीर, मन एवं अंतकरण को शुद्ध किया जाता है: कुमार पाल

बीकानेर। रविवार को बीकानेर में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण इस बार योग दिवस की धूम पार्कों एवं संस्थानों में आयोजन से अधिक सोशल मीडिया पर ईं-योगा की रही। शहरवासियों ने इस बार ”योगा एट होम एंड योगा विद फैमेलीÓÓ की थीम के साथ योग किया। सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के साथ ही लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। आमजन ने योग स्लोगन, कविताओं एवं योग मुद्राओं के फोटो व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक पर शेयर करते हुए भारत सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को ”हेस टेगÓÓ किया।
बीकानेर में भी सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइन स्थित जिला कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने भी नवाचार करते हुए सुबह 7 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव योगाभ्यास किया। जिसमें योग गुरू दीपक शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। जिसमें डॉ. अमित पुरोहित भी शामिल रहें।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा योग से शरीर, मन एवं अंतकरण को शुद्ध रखा जा सकता है, अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ ही योग से शरीर के विभिन्न रोगों से बचाया जा सकता है। इसमें योगिक क्रियाएं, आसन, प्राणायाम बहुत मददगार सिद्ध होते हैं। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि स्वस्थ जीवन की जमा पूंजी है योग। साथ ही योग कोरोना की इस जंग का विजय मंत्र है। योग से शरीर, मन और आत्मा के बीच सांमजस्य स्थापित होता है। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित ने योगाभ्यास करते हुए बीमारियों से बचाव में योग के विभिन्न आयामों की जानकारी दी और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।
जवानों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग
महर्षि पतंजलि योग संस्थान द्वारा योग गुरू दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन में योग दिवस का आयोजन सुबह के शांत वातावरण में 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने योग, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान की साधना की। अंत में योग करने का सभी पुलिसकर्मियों ने संकल्प भी लिया। इस मौके पर योग शिक्षिका यशस्विनी शर्मा एवं गोविंद ओझा ने बताया कि योग से हम स्वस्थ जीवन की परिकल्पना कर सकते हैं। पुलिस लाइन के आर आई देवकरण ने बताया कि योग से हमारे कर्मों में कुशलता आती है। इसे हमें जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें।
योग प्रशिक्षकों ने दिया फिट रहने का मंत्र
वहीं दूसरी ओर बीकानेर के युवा योग प्रशिक्षकों द्वारा पब्लिक पार्क परिसर स्थित उद्यान में योग के प्रति जागरूकता के लिए योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। जिसमें योग गुरू दीपक शर्मा, यशस्विनी शर्मा, गोविंद ओझा, निशा, प्रिया पारीक, सपना, युक्ता लेघा, नन्दिनी, अमित मोदी, सरिता कस्वां, कोमल सारस्वत, विनीत प्रजापत, दीपक पारीक आदि ने योग की क्रियाओं का अभ्यास कर स्वस्थ बीकाणा एवं सुरक्षित बीकाणा का संकल्प लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |