
अब शराब की डिलीवरी भी करेगी अमेजन, जानें कब से होगी शुरूआत





नई दिल्ली। अमेजन पर आज की तारीख में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो न मिलती हो, आप कहेंगे शराब अभी तक नहीं मिलती। जी हां ! अब तक नहीं मिल रही है लेकिन जल्द ही अमेजन इस व्यापार में भी कदम रखने वाला है। बताया जा रहा है कि जेमेटो की तर्ज पर अब जल्द ही अमेजन भी शराब की डिलीवरी शुरू करने वाला है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल सरकार के साथ होगा समझौता-
अमेजन शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समझौता करेगी और इसके लिए बाकायद रजिस्ट्रेशन कराएगी। राज्य में ऑनलाइन शराब का कारोबार करने वाल कंपनी बेवरेजेस कॉर्प ने कहा कि अमेजन उन कंपनियों में से एक है जो रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य है। अमेजन के अलावा बिकबास्केट भी पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की डिलीवरी की शुरूआत के लिए कोशिश कर रही है। हांलांकि अभी तक बिगबॉस्केट और अमेजन की तरफ से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दि गई है।
बंगाल है शराब का बड़ा मार्केट
– पश्चिम बंगाल में शराब का बाजार करीब 27.2 बिलियन डॉलर का है। इतने बड़े बाजार में अपनी जगह बना पाना अमेजन के लिए अलग चुनौती होगा।
लॉकडाउन में बंद था शराब का कारोबार-
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब के कारोबार पर रोक लगा रखी थी । बाद में इस पाबंदी को खत्म कर दिया गया था और इसके बाद से ही जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफार्म्स पर ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए इसकी बिक्री हो रही है।


