
आर्थिक मंदी से उबारने में लगी है मोदी सरकार:दाधीच





बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की वर्चुअल रैली खाजूवाला विधानसभा के भाजपा मंडल छतरगढ़ और बीछवाल में हुई। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत वर्चुअल रैली हुई रैली को भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने संबोधित किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुकेश दाधीच ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रवाद पर काम कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर राष्ट्र को लेकर चलती है,उनके लिए राष्ट्र पहले है। दाधीच ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना की इस वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक मंदी से उबारने के लिए काम कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 20 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके। दाधीच ने कहा कि कोरोना काल से हमारी बदलती कार्य पद्धति के चलते वर्चुअल रैली आमजन से संवाद के लिए एक नया नवाचार है,जो वर्तमान परिस्थितियों में हम सभी के लिए जरूरी भी है और उपयोगी भी है। पूर्व ससदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना से मजबूती से निपटा जा रहा है और पूरे देश ने मोदी की एक अपील पर लॉकडाउन का सफल पालन किया,जिससे हमारे देश को कोरोना की महामारी से बचाया जा सका।
भाजपा जिलाध्यक्ष तारचन्द सारस्वत ने कहा कि कोविड काल में देश के हर वर्ग को सम्बल प्रदान करने के लिए ”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाÓÓ में 1 लाख 76 हजार करोड़ और आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से 20 लाख करोड़ रूपये आर्थिक पैकेज देने का क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सम्बल देने के लिए ना केवल मोदी सरकार ने उन्हें ट्रेनो के माध्यम से घर पहुँचाया बल्कि उनको 125 दिनों का रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से शुभारम्भ किया। जिसमें राजस्थान के 22 जिले शामिल है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री गहलोत हर बार झूठा वादा करते है।
मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने ”आत्मनिर्भर भारतÓÓ हेतु पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। इस सम्मेलन मे भारतीय जनता पार्टी जिला देहात वर्चुअल जनसंवाद रैली में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मोदी,आई टी सेल जिला संयोजक कोजुराम सारस्वत,भाजपा मण्डल छतरगढ़ राजुराम राईका,भाजपा मण्डल बीछवाल अध्यक्ष मनोज सेठिया,वरिष्ठ भाजपा नेता हरिकिशन जोशी,विरेन्द ्रसिंह,बच्चनसिंह,मण्डल आईटी संयोजक मुकेश शर्मा,राकेश कस्वां,गजेसिह,नन्दु सुथार,मदनसिंह,शिव जोशी,विमल पारीक,सुरेन्द्रसिंह आदि शामिल हुए।


