
बीकानेर : मर्डर के मामले में चार आरोपी राउंडअप, शव का कराया पोस्टमार्टम, जानिए पूरा मामला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। शुक्रवार देर रात सुरधना से केसरदेसर मार्ग पर एक शव की सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव देशनोक सीएचसी के मोर्चरी रूम में रखवाया है। मृतक मांगीलाल(50वर्ष) पुत्र आइदानाराम के सर पर गंभीर चोट का निशान है।
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि चार लोगों को संदेह के आधार पर राउंड अप कर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।परिजनों की ओर से मृतक मांगीलाल के भतीजे राजूराम ने परिवाद दिया है।परिवाद के आधार पर देशनोक थाने में सुरधना चौहानन निवासी अमाना राम ,केसुराम व लेखराम सभी जाति प्रजापत व दो अन्य के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वाड बुलाई गई ।नोखा सीओ नेमसिंह चौहान, नोखा एसएचओ अरविंद शेखावत देशनोक थाने पहुंचे ।
देशनोक थाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गावँ सुरधना चौहानन के ग्रामीण व मेघवाल समाज व भीम सेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में तीन घण्टे तक डटे रहे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीलकुमार,नोखा सीओ नेमसिंह चौहान व देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ की समझाइस पर आखिरकार परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने व शव लेने पर सहमत हुए।समझाइस वार्ता में परिजनों के साथ देशनोक पालिकाध्यक्ष कानाराम घुँघरवाल,मगना राम केडली, जेठाराम मेघवाल सहित भीम सेना के पदाधिकारी शामिल हुए।
पुलिस अधिकारीयो व परिजनों की मौजूदगी में देशनोक सीएचसी के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।


