
खेत जा रहे अधेड़ को उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस






बीकानेर। जिले के जसरासर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत जा रहे किसान के पीछे से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। अनोपसिंह से मिली जानकारी के अनुसार सुरधनाल निवासी मांगीलाल पुत्र आईदानराम मेघवाल (55) जो आज सुबह ऊंट गाड़े को लेकर केसरदेसर स्थित अपनी ढाणी जा रहा था। बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर पीछे से लाठी से वार हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि हत्या किसने और क्यों की। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।


