
बीकानेर से खबर- साधु की मौत, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीकोलायत । कोलायत स्थित कपिल सरोवर में एक साधु की डूबने से मौत हो गई । मुख्य आरक्षी श्रवणराम बिश्नोई के अनुसार मृतक साधु के पास एक पर्ची मिली है । जिसमे नाम गुलाराम लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को कोलायत सीएचसी मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस अभी तक इसकी पहचान में जुटी हुई है। थाने के मुख्य आरक्षी श्रवणराम बिश्नोई के अनुसार मृतक के नाम व पता पूरी तरह कन्फर्म नही हुआ है।पुलिस ने फोटो जारी कर जांच शुरू की।


