Gold Silver

दो कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज,घर पहुंचने पर मोहल्लेवासियों ने किया स्वागत

खुलासा नापासर। कस्बे में करनाणी मोहल्ले के एक ही परिवार के एक पुरुष व एक महिला के 27 व 28 मई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीकानेर कोविड अस्पताल में भर्ती रहकर कोरोना से जंग जीतकर शुक्रवार को नापासर में अपने घर पहुंचने पर मोहल्लेवासियों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। पहले दस दिन अस्पताल में रहे,जाँच रिपॉर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिनों के लिए गंगाशहर के एक भवन में क्वांरेटिन थे,जो आज डिस्चार्ज होकर नापासर पहुंच गए जिससे परिवार व मोहल्ले में खुशी का माहौल रहा।

Join Whatsapp 26