Gold Silver

राजस्थान:आज 52 नए संक्रमित मरीज मिले,एक की मौत

जयपुर। प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह 52 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि जयपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई । आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार चूरू,झुंझुनूं में 13-13, जयपुर 9, धौलपुर 5, टोंक 4, हनुमानगढ़ 3, झालावाड़,राजसमंद में 2-2 और चितौडग़ढ़ में एक नया संक्रमित मिला।प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13909 हो गया वहीं 331 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। आज सुबह मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 28 प्रवासी शामिल है। प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3988 हो गया है।
654816 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 6 लाख 54 हजार 9816 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 6 लाख 36 हजार 216 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 44691 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
59 मरीज रिकवर हुए जबकि 54 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2777 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 10801 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 10538 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 59 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 54 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Join Whatsapp 26