
बीकानेर से खबर- भाई के सामने बहिन के फाड़ दिए कपड़े फिर…, जानिए पूरा मामला






बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और लज्जा भंग कर जान से मारने की धमकी देने के मामला सामने आया है। इस सम्बंध में परिवादी बाबूलाल पुत्र रामप्रताप बिश्रोई उम्र 44 निवासी राणीसर बास ने नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती 20 नम्बर गली की है। परिवादी ने बताया कि पंद्रह जून की शाम को वह अपनी बहन की तबीयत पुछने और मिलने के लिए रामपुरा बस्ती गली 20 में गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी हरिराम,उसका बेटा,उसकी पत्नी औ चार-पांच अन्य लोग गाडी में सवार होकर आए और मेरी बहन कमला के घर में घुस गए। आरोपियेां ने आते ही लोहे के सरिये और लाठियों से मेरी बहन से मारपीट करनी शुरू कर दी। जब हमने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने परिवादी और उसकी भांजियों के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने इस दौरान परिवादी की बहन की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उसके कपडे फाडते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


