बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मात्र तीन घंटे में डकैतों को धर दबोचा, नाम आए सामने, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मात्र तीन घंटे में डकैतों को धर दबोचा, नाम आए सामने, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मात्र तीन घंटे में डकैतों को धर दबोचा, नाम आए सामने, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर। जिले के नापासर थानान्तर्गत एक ज्वैलर्स की दुकान की लूट की वारदात में पुलिस की तत्परता से लूटरे पुलिस की पकड़ में आ गये। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनियां व श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की टीम ने महज एक घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़कर लूटे गये माल की बरामदगी कर ली है। जानकारी मिली है कि ये लूटरे श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर की रोही में पुलिस के हत्थे चढ़े। आपको बता दे कि नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खारड़ा में एक ज्वैलर्स की दुकान पर पिस्टल दिखा कर लाखों रुपए नकदी एवं सोने चांदी के गहने, आभूषण लूट कर फरार हुए। इसकी सूचना नापासर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को भी दी कि 6 लूटरे खारड़ा गांव की एक ज्वैलर्स की दुकान लूटकर श्रीडूंगरगढ़ की ओर भागे है। जिसके बाद नाकाबंदी की गई। इस पर तुरंत मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया एवं छहों आरोपियों को गांव तोलियासर में पकड़ लिया गया। राऊंडअप किए गए आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

 मात्र तीन घंटे में डकैतों को धर दबोचा, नाम आए सामने, पढि़ए पूरी खबर

युवकों के नाम अरुण माली उम्र 30 वर्ष कालू बास श्री डूंगरगढ़
राधेश्याम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी बीकानेर
पवन सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी बिंझासर थाना सेरूणा
बालकिशन राजपुरोहित उम्र 24 वर्ष निवासी रेवाड़ा श्री डूंगरगढ़
रामदयाल जाट उम्र 21 वर्ष निवासी कितासर भाटियान श्री डूंगरगढ़
जयकिशन राजपुरोहित उम्र 25 वर्ष निवासी तोलियासर
राधेश्याम पुरोहित उम्र 27 वर्ष निवासी तोलियासर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26