
बीकानेर में कोरोना ड्यूटी पर जा रहे जवान के साथ मारपीट, खून से हुआ लथपथ, पढि़ए पूरी खबर






बीकानेर। कोरोना ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मामला गंगाशहर की नोखा रोड़ के समीप का है। मदन लाल नाम का होमगार्ड कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहा था कि चार युवक बिना मास्क पहने आए। मदन लाल का आरोप है कि चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मदन लाल के मुंह पर चोटें व खून आया है। वहीं गंगाशहर पुलिस को सूचना कर दी गई। आरोपी यहां के नायकों के मोहल्ले के नत्थूराम के बेटे बताए जा रहे हैं।


