Gold Silver

काश्तकार के आरोप निराधार,रिश्वत नहीं लेने की बात आई सामने

बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के सुरजड़ा गांव में समर्थन मूल्य में फसलों की खरीद में रिश्वत की शिकायत को गलत बताते हुए संचालक ने कहा कि किसान रेंवतराम मेघवाल द्वारा मुझे बदनाम करने की नीयत से झूठा विडियो वायरल किया है। जबकि रेंवतराम द्वारा लगाएं गये आरोप निराधार है। उन्होनें कहा कि किसान ने पल्लेदार को देने के लिये राशि दी थी। इसे गलत तरीके से प्रसारित कर फर्म व मुझे बदनाम किया गया है। जबकि ऐसी किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली गई है। आपको बता दे कि सुरजड़ा के काश्तकार रेंवतराम मेघवाल ने सोशल मीडिया के जरिये एक विडियो वायरल किया। जब खुलासा ने इस विडियो की पुष्टि की तो विडियो की सत्यता कुछ ओर ही है। खुलासा ने ठेकेदार से फोन पर बात की तो बताया गया कि उक्त काश्तकार पल्लेदार को देने के लिये राशि दे रहा है। जो आमतौर पर सभी काश्तकार फसल की खरीद पर देते है। अब इसे रेंवतराम रिश्वत की संज्ञा में लेता है तो भ्रम पैदा करने वाली बात कर रहा है। फर्म के ठेकेदार ने ऐसे फर्जी व द्वेषता पूर्ण तरीके से विडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है। गौरतलब रहे कि समर्थन मूल्य पर चने की फसल खरीद को लेकर गजनेर स्थित एक केन्द्र पर एक किसान ने ठेकेदार पर रिश्वत का आरोप लगाया। जिसके बाद खुलासा ने इसकी तह तक जानकारी ली। तो सामने आया कि सारा प्रकरण आपसी मनमुटाव का था। जिसके चलते यह विडियो वायरल किया गया।

Join Whatsapp 26