[t4b-ticker]

जैसलमेर और सीकर में बरसात, बीकानेर में चली आंधी, कल इन 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट

जैसलमेर और सीकर में बरसात, बीकानेर में चली आंधी, कल इन 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। जैसलमेर और सीकर में गुरुवार रात बारिश हुई। बीकानेर और जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास के एरिया में गुरुवार दोपहर आंधी चली। श्रीगंगानगर और फलोदी में बादल छाए और तेज हवा भी चली।

जैसलमेर में दिनभर तेज हवा चलने के बाद रात 7 बजे मावठ हुई। जिले के सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे में तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

सीकर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर शुरू हो गया है। रात 8:15 बजे आसमान में घने बादल छा गए और शहर के नेहरू पार्क इलाके में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने 23 जनवरी को जयपुर समेत 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, नागौर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और धोलपुर में येलो अलर्ट तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

24 जनवरी से इस सिस्टम का प्रभाव खत्म होगा और प्रदेश में घना कोहरा पड़ेगा। इस दिन जयपुर समेत 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 25 जनवरी को भी 13 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp