[t4b-ticker]

राजस्थान में इस तारीख से शुरू होगी जनगणना, पहले फेज में मकानों की लिस्टिंग, पढ़े खबर …

राजस्थान में इस तारीख से शुरू होगी जनगणना, पहले फेज में मकानों की लिस्टिंग, पढ़े खबर …

जयपुर। राजस्थान के लिए जनगणना की तारीख तय कर दी गई है। राजस्थान में जनगणना के पहले फेज में मकान सूचीकरण का काम 16 मई से लेकर 14 जून तक पूरा किया जाएगा। पहली बार सेल्फ सेंसस का विकल्प भी दिया है। सेल्फ सेंसस (स्व गणना) 1 मई से 15 मई के बीच करवाई जाएगी। सांख्यिकी विभाग ने राजस्थान में जनगणना के पहले फेज की अधिसूचना जारी कर दी है।

इस बार जनगणना का काम सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ आम लोग खुद भी कर सकेंगे। इसके लिए जल्द एक पोर्टल और एप शुरू होगा, जिसमें लोग खुद के स्तर पर जानकारी अपलोड कर सकेंगे। हालांकि उस जानकारी को जनगणना के काम में लगे कर्मचारी वेरिफाई करेंगे। इसके लिए आमजन को पोर्टल पर 1 मई से 15 मई तक का समय मिलेगा। स्व गणना 15 दिन में पूरा होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की टीम घर-घर जाकर हाउस लिस्टिंग करेगी।

पहले फेज की जनगणना में केवल मकान लिस्ट किए जाएंगे। अगले साल लोगों की गिनती होगी। पहली बार जातीय जनगणना भी होगी। दूसरे फेज की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। देशभर में जनगणना-2027 का कार्यक्रम इसी साल शुरू होगा। ये काम राज्य अपने हिसाब से अलग-अलग समय शुरू करेंगे। राजस्थान में मई से शुरुआत होगी।

जनगणना में लगे कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे
जनगणना पूरी होने तक (अगले करीब सवा साल तक) लाखों कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लग गई है। कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, शहरी निकायों के आयुक्त, जनगणना में प्रगणक लगे शिक्षक, पटवारी, ग्राम सचिव को दायरे में रखा है।

फरवरी में जनगणना से जुड़े अफसर कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। जनगणना के काम में 2 लाख से अधिक कर्मचारी-अफसरों की ड्यूटी लगेगी। घर-घर जाकर जनगणना करने के काम में करीब 1.60 लाख प्रगणक लगाए जाएंगे। करीब 30 से 40 हजार सुपरवाइजर और अन्य अफसर रहेंगे। जनगणना से जुड़े कर्मचारियों के ट्रांसफर केवल असाधारण परिस्थतियों में ही हो सकेंगे।

Join Whatsapp