Gold Silver

शेरेरा हत्याकांड का एक साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

नापासर। पिछले साल 5 अगस्त को शेरेरा गांव में शराब ठेके के पास एक युवक की हत्या के दर्ज मामले में एक साल से फरार चल रहे अभियुक्त को थानाधिकारी संदीप पुनिया के नेतृत्व में नापासर थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल लक्ष्मण व शिवप्रकाश ने रविवार को उत्तरप्रदेश के कानपुर के गंगाराम घाट से गिरफ्तार किया है,थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि 5 अगस्त को शेरेरा गाँव मे शराब ठेके के पास हुए हत्याकांड में 140/19 में धारा 302 में दर्ज प्रकरण में 173(8) सीआरपीसी में फरार चल रहे आरोपी सेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर दिखनादा के मनोज डेलू उम्र 22 वर्ष को कानपुर से गिरफ्तार किया है जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा,पुनिया ने बताया कि ये कार्यवाई तत्कालीन सेरूणा थानाप्रभारी स्व.गुलाम नबी के गहन आसूचना संकलन व साइबर सेल के कॉन्स्टेबल दीपक यादव के तकनीकी सहयोग से हुई है।

Join Whatsapp 26