[t4b-ticker]

विराट हिंदू सम्मेलन के लिए आमजन को किया आमंत्रित

विराट हिंदू सम्मेलन के लिए आमजन को किया आमंत्रित

बीकानेर। मातृशक्ति की भागीदारी के साथ निकली प्रभात फेरी मातृशक्ति ने लगाई धर्म की जय हो के नारे…. विराट हिंदू सम्मेलन के लिए आमजन को किया आमंत्रित
विवेकनाथ बस्ती इन दिनों आगामी विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों में रंगी दिखाई दे रही है। समाज में उत्साह और जागरण की नई लहर चल पड़ी है। सम्मेलन स्थल विवेकनाथ जी की बगेची,नत्थूसर बास से प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक बैठकों का क्रम जारी है।
आज प्रातःमहिलाओं ने भजन-कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए गलियों और मोहल्लों में भगवा ध्वज लहराया एवं जयघोषों से वातावरण गुंजायमान किया। बच्चों, युवाओं और परिवारों की सहभागिता के साथ मीनादेवी सेवक,संगीता देवी सेवक,ममोल पंवार,चांदा सांखला,शारदा बाई देवड़ा,नारायणी देवड़ा,परमेश्वरी प्रजापत,संतोष सुथार,लक्ष्मी जोशी आदि मातृशक्ति टीम ने प्रभात फेरी को अत्यंत उत्साहपूर्ण बना दिया। प्रभात फेरी के दौरान जनसंपर्क कर समाजजनों से इस विराट हिंदू सम्मेलन के इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सम्मेलन में उपस्थिति एवं सहभागिता का आह्वान किया गया।
सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकारिणी और समितियों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं, प्रचार-प्रसार, शिष्टाचार भेट,पंपलेट वितरण, स्वागत एवं संपर्क कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। कई दिनों से घर-घर संपर्क कर पीले चावल,ध्वज यात्रा एवं प्रचार सामग्री वितरण द्वारा सम्मेलन की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जा रही है।
आयोजन समिति मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गहलोत के अनुसार विवेकनाथ बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी 2025, रविवार (माघ पूर्णिमा) को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा। स्थल-श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ,विवेक नाथ जी की बगेची,नत्थूसर बास, बीकानेर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में संत-महात्माओं, विद्वानों एवं समाजसेवी प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।
यह सम्मेलन समाज में सांस्कृतिक समरसता, राष्ट्रभावना, धर्म-जागरण एवं जीवन मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लेकर आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर चेतन पंवार, लालचंद,आनंद कुमार स्वामी,मनीष कुमार,दिनेश सांखला, ललित ओझा,तोलारामजी, रामदेव सांखला,राजीव स्वामी,सुरेंद्र बिश्नोई,रोहित शर्मा,महावीर प्रसाद शर्मा,भुवनेश पुरोहित, विजय,विकास जोशी,भवानी शंकर सांखला,सूरज करण पंवार, जेठमल सहित विवेक नाथ बस्ती के अन्य को कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Join Whatsapp