[t4b-ticker]

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जिलों के प्रभारी सचिव बदले

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जिलों के प्रभारी सचिव बदले
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदलने का आदेश जारी कर दिया हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने नए सिरे से प्रभारी सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिव बदले थे और अब पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सभी प्रभारी सचिव बदले हैं।
संभागीय आयुक्तों को जिलों के प्रभारी का जिम्मा दिया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ को जयपुर और खान विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत को उदयपुर और खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर का जिम्मा दिया है। महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर का जिम्मा दिया है।
जिलेवार नए प्रभारी सचिव
जयपुर- गायत्री ए. राठौड़, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
जैसलमेर- महावीर प्रसाद मीणा, एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड
जालौर- अम्बरीश कुमार, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
झालावाड़- अनिल कुमार अग्रवाल, संभागीय आयुक्त, कोटा
झंझुनू- नवीन जैन, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
बारां- हरि मोहन मीणा, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रुडसिको)
बाड़मेर- डॉ. रोहित गुप्ता, सीएमडी, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर
अजमेर- डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव, युवा मामले और खेल विभाग
अलवर- रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
बालोतरा- हरजी लाल अटल, सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान
बांसवाड़ा- आरुषि अजेय मलिक, सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
ब्यावर- हिमांशु गुप्ता, आयुक्त और विशिष्ठ सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
भरतपुर- आनंदी, सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग
भीलवाड़ा -मंजू राजपाल, प्रमुख सचिव, कृषि और उद्यानिकी विभाग
बीकानेर- डॉ. देबाशीष पृष्टि, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास और आवासन विभाग
बूंदी- रुक्मणि रियार, आयुक्त, पर्यटन विभाग
चित्तौडग़ढ़- वी. सरवण कुमार, सचिव और आयुक्त, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
चूरू- कृष्ण कुणाल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
दौसा- पीसी किशन, एपीओ
डीग- नलिनी कठोतिया, संभागीय आयुक्त, भरतपुर
धौलपुर- ओम प्रकाश कसेरा, एमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास और आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड
डीडवाना-कुचामन- डॉ. समित शर्मा, सचिव, पशुपालन,मत्स्य, गौ-पालन विभाग
डूंगरपुर- नेहा गिरि, स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं स्वयं सहायता समूह
हनुमानगढ़- डॉ. जोगाराम, सचिव, राजस्व और उपनिवेशन विभाग
जोधपुर- भवानी सिंह देथा, प्रमुख सचिव, महिला बाल विकास विभाग
करौली- शुचि त्यागी, सचिव, परिवहन विभाग
सीकर- सुबीर कुमार, प्रमुख सचिव, आयुर्वेद विभाग
सिरोही- डॉ. प्रतिभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर
श्रीगंगानगर- विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर
टोंक- विश्व मोहन शर्मा, आयुक्त, मिड-डे मिल, राजस्थान, जयपुर
उदयपुर- टी. रविकांत, प्रमुख सचिव, खान और पैट्रोलियम विभाग
खैरथल-तिजारा- पूनम, संभागीय आयुक्त, जयपुर
कोटा- डॉ. रवि कुमार सुरपुर, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
कोटपूतली-बहरोड़- अनुपमा जोरवाल, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए)
नागौर- शक्ति सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त, अजमेर
पाली- पी. रमेश, सचिव, श्रम विभाग
फलौदी- निकया गोहाएन, आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग
प्रतापगढ़ -कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर
राजसमंद- कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, टी.ए.डी., उदयपुर
सलूम्बर- खजान सिंह, एपीओ
सवाईमाधोपुर- शिवांगी स्वर्णकार, एमडी, रीको

Join Whatsapp