
बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, 11 घायल एयरलिफ्ट




जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, 11 घायल एयरलिफ्ट
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेना की एक गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी में 21 जवान सवार थे। गंभीर रूप से घायल जवानों को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। सभी जवान ऊपरी इलाके में स्थित एक पोस्ट पर जा रहे थे। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। उन्होंने घायल जवानों के लिए बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि डोडा से आई खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।



