
शहर के इस थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर




शहर के इस थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है।
परिवादी शिव सिंह पुत्र तेजु सिंह, निवासी रोड नंबर-7 चौधरी कॉलोनी, गंगाशहर ने पुलिस थाना गंगाशहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे उनके पिता तेजु सिंह सिने मैजिक के सामने राधाकृष्ण भवन के पास वाली गली में सडक़ किनारे खड़े थे। इसी दौरान बोलेरो वाहन नंबर आरजे-07-टीए-6314 का चालक ने गली में तेज गति, लापरवाही और गफलत से वाहन चलाते हुए आया और उनके पिता को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई अशोक कुमार मांदू को सौंपी दी।



