
बीकानेर: तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने बालिका को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत




बीकानेर: तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने बालिका को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
लूणकरणसर। थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता सोहनलाल खाती पुत्र पदमाराम खाती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शिवलाल ने लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए पास में खड़ी उसकी बेटी कचन को टक्कर मार दी। हादसे में कचन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई गंगाराम को सौंपी गई है।



