Gold Silver

घर बैठ लाइव क्लासेज से सीख रहे गुर,देखे विडियो

बीकानेर। पिंक मॉडल स्कूल और पाई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ऑनलाइन समर कैम्प 2020 में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है। घर बैठे अपने पसन्द के कोर्स को सीखने में रुचि दिखा रहे है। सैकड़ों की संख्या में हर उम्र के लोग इस कैंप में अपने हुनर को तरास रहे है। पिंक मॉडल स्कूल के निदेशक राजीव व्यास ने बताया कि इस विशेष समर कैम्प में सभी वर्गों के लिए कोर्सेज का चयन किया गया है। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें हिस्सेदारी निभा सकते हैं। फैकल्टी भी अपना श्रेष्ठ देकर उनका ज्ञानार्जन कर रही है। प्रतिभागी लाइव क्लासेज के माधयम से नई जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही अपनी जिज्ञासा भी शांत कर रहे हैं। प्रतिभागी व अभिभावक दोनों ने इस कैंप को समय का आदर्शतम उपयोग बताया है।

https://youtu.be/t49o1joRoIk

सभी उम्र के प्रतिभागी
समर कैम्प की विशेषता यह रही कि इसमें भाग लेने वाले बच्चों से लेकर बड़े भी शामिल हैं। बच्चे जहां कैलीग्राफी, डांस, पेंटिग आदि में जबरदस्त रुचि ले रहे हैं वहीं युवा वर्ग पर्सनेल्टी डवलपमेंट, फैशन डिजायनिंग, ज्वैलरी मेंकिग व हेयर एण्ड केयर में अपना उत्साह दिखा रहे हैं। कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, कुकिंग भी प्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

Join Whatsapp 26