[t4b-ticker]

टी-20 वल्र्ड कप में बांग्लादेश के सभी मैच को लेकर आईसीसी का बड़ा फैसला

टी-20 वल्र्ड कप में बांग्लादेश के सभी मैच को लेकर आईसीसी का बड़ा फैसला

बांग्लादेश को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे। ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने फैसले पर सोचने के लिए एक दिन का और समय दिया गया है।

क्रिकइन्फो के मुताबिक ICC बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने BCB के खिलाफ वोट किया, जबकि केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। अब 22 जनवरी को यह तय होगा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं। अगर BCB ने भारत में खेलने से इनकार बरकरार रखा, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।

मीटिंग में ICC ने सख्त रवैया अपनाया

बुधवार को ICC ने BCB और बाकी सदस्यों के साथ मीटिंग की। ICC ने कहा, अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत नहीं गया तो उन्हें दूसरी टीम से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ICC के ज्यादातर मेंबर्स ने मीटिंग में इस फैसले का समर्थन किया। जिसके बाद BCB को सोचने के लिए एक दिन और समय दे दिया।

ICC ने यह भी कहा कि सिक्योरिटी असेसमेंट में सामने आया कि बांग्लादेश के प्लेयर्स, मीडियाकर्मी, ऑफिशियल्स और फैंस को भारत में कोई खतरा नहीं है। इसलिए वेन्यू बदलने का सवाल ही नहीं होता।

Join Whatsapp