[t4b-ticker]

ज्वेलर्स के यहां बिकने आई नकली चांदी की ईंट, सतर्कता से टली डेढ़ लाख की ठगी

ज्वेलर्स के यहां बिकने आई नकली चांदी की ईंट, सतर्कता से टली डेढ़ लाख की ठगी

खुलासा न्यूज़, नोखा। मंगलवार को नोखा कस्बे में नकली चांदी विक्रय का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसके बाद न केवल सर्राफा व्यापारियों बल्कि आमजन में भी चिंता बढ़ गई है। मामला सामने आने के बाद पूरे कस्बे में सर्राफा कारोबार को लेकर भय और सतर्कता का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र का एक युवक, जो एक सोना-चांदी व्यापारी का जान-पहचान का व्यक्ति बताया जा रहा है, उसने रुपयों की जरूरत का हवाला देते हुए आधा किलो वजन की चांदी की एक ईंट बाजार में बेचने के लिए दी। संबंधित व्यक्ति का सर्राफा समाज के लोगों के साथ उठना-बैठना था, जिस कारण आपसी विश्वास के चलते ज्वेलर्स ने बिना संदेह किए ईंट को तौल लिया और बाजार भाव से करीब डेढ़ लाख रुपए देने की सहमति जता दी।

इसी दौरान एक छोटी-सी संदिग्ध घटना से ज्वेलर्स को शक हुआ। जिस युवक ने चांदी की ईंट दी थी, वह अचानक बिना कुछ बोले वहां से निकल गया। लेन-देन विश्वास पर आधारित होने के बावजूद इस व्यवहार ने व्यापारियों को सतर्क कर दिया। जब ज्वेलर्स ने चांदी जांचने की मशीन से ईंट की जांच की, तो वह पूरी तरह नकली निकली। व्यापारियों की भाषा में इस प्रकार की नकली ईंट को “चोरसा” कहा जाता है, जो देखने में बिल्कुल असली चांदी जैसी होती है और वजन में भी भारी होती है। नकली ईंट सामने आने के बाद ज्वेलर्स ने सूझबूझ से काम लिया। युवक को यह कहकर वापस बुलाया गया कि उसकी चांदी बिक गई है और वह दुकान पर आकर भुगतान ले जाए। जब युवक दुकान पर पहुंचा और उसे ईंट के नकली होने की जानकारी दी गई, तो वह मौके से फरार हो गया, लेकिन नकली चांदी की ईंट वहीं छोड़ गया। इस तरह ज्वेलर्स को होने वाली करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी टल गई।

इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे नोखा के ज्वेलर्स में फैल गई। व्यापारी एक-दूसरे को इस तरह की ठगी से सावधान करने लगे। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों में भय का माहौल है। कई लोग अपने पहले खरीदे गए जेवरात की शुद्धता को लेकर भी जानकारी जुटाते नजर आए।

बढ़ते भाव, बढ़ती ठगी

वर्तमान में वैश्विक अनिश्चितता के चलते सोने और चांदी के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। हजारों रुपए रोज बढ़ते दामों के कारण ये कीमती धातुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग नकली सोना-चांदी और नकली चांदी से बने गहने बाजार में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार महिलाओं की पायजेब सहित कुछ अन्य गहने भी नकली चांदी के बनाए जा रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि सोना-चांदी खरीदते समय लोग केवल विश्वसनीय ज्वेलर्स से ही खरीदारी करें और किसी अनजान व्यक्ति या दुकानदार से लेन-देन न करें, ताकि मेहनत की कमाई ठगी का शिकार न हो। पूरे दिन इस नकली चांदी की ईंट को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा और सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को सतर्क करते नजर आए।

Join Whatsapp