
बीकानेर रेंज में पिछले साल अपराधों पर लगी लगाम,मौतों के मामले में हुआ इजाफा,पुलिस के किये आंकड़े जारी




बीकानेर रेंज में पिछले साल अपराधों पर लगी लगाम,मौतों के मामले में हुआ इजाफा,पुलिस के किये आंकड़े जारी
बीकानेर। बीकानेर रेंज में वर्ष 2025 के दौरान पुलिस कार्य की समीक्षा में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में भा.दं.सं./बीएनएस के कुल प्रकरणों में 8.76 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। हत्या के मामलों में 30.60प्रतिशत, लूट में 47.57प्रतिशत, चोरी में 43.36प्रतिशत, नकबजनी में 21.27 प्रतिशत, डकैती में 20 प्रतिशत तथा हत्या के प्रयास के मामलों में 23.35प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। वहीं दुष्कर्म (बालिग) के प्रकरणों में 18.46प्रतिशत और नाबालिग दुष्कर्म में 7.34प्रतिशत की कमी आई है।
एनडीपीएस व अवैध तस्करी पर सख्ती
वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1544 प्रकरण दर्ज कर 2369 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 20 हजार किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त, अफीम, गांजा, हेरोइन, एमडी सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, नकद राशि, अवैध हथियार एवं 494 वाहन जब्त किए।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ व हथियारों की तस्करी के 13 प्रकरणों का खुलासा कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2026 में भी इस दिशा में कार्रवाई जारी है।
महिला अपराध व एससी/एसटी मामलों की स्थिति
महिला अत्याचार के कुल प्रकरणों में जहां 9.80प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, वहीं दहेज मृत्यु, आत्महत्या के दुष्प्रेरण, दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में कमी आई है।
अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार के मामलों में 16.07प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
आईटीएसएसओ पोर्टल में बीकानेर रेंज प्रथम
बलात्कार, पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के 60 दिवस में निस्तारण एवं अपलोडिंग के मामले में बीकानेर रेंज दिसंबर 2025 तक राज्य में प्रथम स्थान पर रही।
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी, फिर भी मौतों में वृद्धि
वर्ष 2025 में सडक़ दुर्घटनाओं में 3.73प्रतिशतकी कमी दर्ज की गई, लेकिन मृतकों की संख्या में 10.32त्न की वृद्धि हुई। इसका मुख्य कारण अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे व भारतमाला मार्ग पर हुई दुर्घटनाएं बताई गई हैं। इन मार्गों पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए अलग से कार्ययोजना बनाई जा रही है।
संगठित अपराध पर करारा प्रहार
बीएनएस की धारा 111 व 112 के तहत संगठित अपराधियों के विरुद्ध सैकड़ों प्रकरण दर्ज कर बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। वर्ष 2025 में 2758 फरार वांछित अपराधियों व 291 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
आईजी पुलिस का संदेश
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, संगठित अपराध और सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगामी वर्ष में और बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जाएंगे।
बीकानेर रेंज में पिछले साल अपराधों पर लगी लगाम,मौतों के मामले में हुआ इजाफा,पुलिस के किये आंकड़े जारी by khulasanewsbikaner



