
बीकानेर: 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर




बीकानेर: 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बांद्रा बास इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान इमरान अली (40) पुत्र युसूफ अली के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई इस्पाक अली ने कोटगेट थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि 19 जनवरी की रात करीब 10 बजे इमरान अली खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। 20 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे इस्पाक अली चाय के लिए आवाज लगाने उसके कमरे में गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो इमरान अली चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।



