
नेशनल क्वान-की-डो चैम्पियनशिप में जूनियर कैटेगरी में नीति भदौरिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया




नेशनल क्वान-की-डो चैम्पियनशिप में जूनियर कैटेगरी में नीति भदौरिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया
बीकानेर। जम्मू-कश्मीर में आयोजित नेशनल क्वान-की-डो चैम्पियनशिप 2026 की जूनियर कैटेगरी में बीकानेर की होनहार खिलाड़ी नीति भदौरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीति ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीति ने न केवल बीकानेर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर जब नीति बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो वहां बड़ी संख्या में शहरवासियों, खेल प्रेमियों और परिजनों ने ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने नीति को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान चंन्द्र सिंह भदौरिया, दिनेश गहलोत, सूरज सिंह भदौरिया, रामनारायण ज्याणी, अत्ताखान, राकेश धवल, मानाराम, उदित खतूरिया, तुषार अरोडा, अमित मिश्रा, महिपाल सिंह, दीपक यादव सहित खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।



