
सादुल क्लब के सालाना स्पोर्टस वीक का आगाज




सादुल क्लब के सालाना स्पोर्टस वीक का आगाज
बीकानेर। सादुल क्लब का सालाना स्पोर्टस वीक मंगलवार से शुरू हुआ। इस स्पोर्टस वीक में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी और इसमें सादुल क्लब के सदस्य ही भाग ले सकते हैं। खेल सप्ताह का उद्घाटन सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ और क्लब सचिव एम.पी. सिंह सोइन ने किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से ही खेलेंगे। क्लब सचिव सोइन ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में खेलों से ही हमें ऊर्जा मिलती है। खेलों से परस्पर मित्रता की भावना भी प्रगाढ़ होती है। मुख्य खेल प्रभारी राजेश मुंजाल व वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्पोर्टस वीक के तहत इस प्रतियोगिता में टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं क्रिकेट की स्पर्द्धाएं होंगी। स्पोर्टस वीक 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बिलियर्ड्स एवं स्नूकर में प्रशांत शर्मा व राकेश कल्ला, बैडमिंटन में भंवर विजेंन्द्र सिंह राठौड़ व डॉ संजीव कुमार कुक्कड़, टेनिस में अरविन्द सिंह राठौड़, क्रिकेट में रणधीर सिंह राठौड़ और टेबल टेनिस में राजेश मुंजाल को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य खेल प्रभारी राजेश मुंजाल व वीरेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे।



