
बीकानेर : बहला-फुसलाकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नयाशहर पुलिस की कार्यवाही





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बहला- फुसलाकर बलात्कार करने वाला आरोपी नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह कार्यवाही नयाशहर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद द्वारा की गई। पुलिस कल आरोपित महावीर सिंह पुत्र स्व. लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासी डाबरियानी कला पोस्ट रेण पीएम मेड़तासिटी नागौर को न्यायालय में पेश करेगी। गौरतलब रहे कि 1 मई को नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज करवाया था।


