[t4b-ticker]

बीकानेर : सिलेंडर ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत के मामले में कोर्ट का सख्त रूख, अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच, दिये ये आदेश

बीकानेर : सिलेंडर ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत के मामले में कोर्ट का सख्त रूख, अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच, दिये ये आदेश

बीकानेर के 8 महीने पुराने सिलेंडर ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। 11 लोगों की मौत के मामले में कोर्ट ने जांच SP या ASP स्तर के अधिकारी से कराने का आदेश दिया है। वहीं इस मामले में दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन पर भी जांच के आदेश दिए हैं।

अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश संख्या 1 ने कहा है कि अगर ये अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। ऐसे में इन अधिकारियों की भूमिका की जांच भी की जानी चाहिए।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- नगर निगम से निर्माण की स्वीकृति नहीं होने के बाद भी 5 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण क्यों हुआ?

11 लोगों की हुई थी मौत

7 मई को बीकानेर के ज्वेलरी मार्केट में 5 मंजिला दुकान के बेसमेंट में संचालित एक ज्वेलरी शॉप में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि दुकान के नीचे के 2 फ्लोर तबाह हो गए थे।

इस मामले में व्यापारी चुन्नीलाल सोनी ने 21 अगस्त 2024 को ही एक पत्र देकर जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, संभागीय आयुक्त को शिकायत करके इस परिसर पर सवाल खड़े किए थे। इस अवैध मार्केट पर कार्रवाई करने का निवेदन किया था। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Join Whatsapp