
बीकानेर संभाग : ग्रामीणों ने यहां ट्रेन रोकी, 25 मिनट तक ट्रैक पर बैठे रहे




बीकानेर संभाग : ग्रामीणों ने यहां ट्रेन रोकी, 25 मिनट तक ट्रैक पर बैठे रहे
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में रेल अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और ट्रैक पर बैठ गए। ग्रामीण मांग करने लगे कि जब तक आरयूबी नहीं बनेगा वे ट्रैक पर ही बैठे रहेंगे।
इसी मांग को लेकर सूरतगढ़ के लोग सुबह 10 बजे मोहननगर रेलवे स्टेशन के पास बने ट्रैक पर पहुंचे और 10 बजकर 40 मिनट पर श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही।
संघर्ष समिति एकता मंच, मोहन नगर के प्रधान सरदार दर्शन सिंह ने बताया- मोहन नगर में आरयूबी की मांग को लेकर पिछले 15 सालों से ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार सुबह श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रही ट्रेन को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया।
इससे पहले करीब 1 घण्टा तक 300 ग्रामीण रेलवे ट्रेक पर धरने पर बैठे थे। मोहन नगर ट्रेन पहुंचते ही रोक ली गई जिसके बाद ट्रेन में बैठे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को 6 माह में आरयूबी निर्माण करवाने का स्वीकृति पत्र सौंपा।



