[t4b-ticker]

अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा युवक अचानक चलती ट्रेन से गिरा, हुई दर्दनाक मौत

अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा युवक अचानक चलती ट्रेन से गिरा, हुई दर्दनाक मौत

बीकानेर । नाथवाना-लूणकरणसर के बीच सोमवार सुबह चलती ट्रेन से गिरे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जतन सिंह पुत्र माल सिंह, निवासी वार्ड संख्या 35, लूणकरणसर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जतन सिंह अपने चाचा के साथ हरिद्वार में दादी की अस्थियां विसर्जित कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नाथवाना और लूणकरणसर के बीच पिलर संख्या 241/2 के पास युवक ने चलती ट्रेन से गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन करीब दस मिनट तक रुकी रही।
हालांकि घना कोहरा होने के कारण गिरे हुए युवक का तत्काल पता नहीं चल सका, जिसके चलते ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक द्वारा सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स को दी गई। सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स की टीम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस के पहुंचने पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

Join Whatsapp