
बीकानेर: इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार, शादी बदलकर छिपती रही, यहां से पकड़ा




बीकानेर: इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार, शादी बदलकर छिपती रही, यहां से पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने एक महिला को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर दस हजार रुपए का इनाम है और खाजूवाला के साथ ही रावला में भी उस पर नशे का सामान बेचने का मामला दर्ज है। आरोपी महिला खाजूवाला और रावला थानों में दर्ज नशा तस्करी के मामलों में फरार चल रही थी। लुधियाना जेल में बंद महिला को प्रोडक्शन वारंट पर बीकानेर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ। बीकानेर जिले की खाजूवाला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर महिला तस्कर सुखविंद्र कौर उर्फ परमजीत कौर उर्फ पम्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थी।
खाजूवाला एसएचओ सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को आरोपी महिला के खिलाफ खाजूवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा रावला थाना क्षेत्र में भी वह चिट्टा सप्लायर के रूप में वांछित थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला पंजाब के लुधियाना में रह रही है। इसके बाद खाजूवाला पुलिस ने लुधियाना जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और बीकानेर लाया गया। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने दो दिन का रिमांड लिया है। पुलिस के अनुसार सुखविंद्र कौर शातिर तरीके से बार-बार शादी कर अलग-अलग जगहों पर रह रही थी, ताकि पहचान छिपाई जा सके। इसी वजह से वह लंबे समय तक गिरफ्त से बचती रही।



