
बीकानेर की इस कॉलोनी में मारपीट करने का आरोपी दस हजार का ईनामी गिरफ्तार




बीकानेर की इस कॉलोनी में मारपीट करने का आरोपी दस हजार का ईनामी गिरफ्तार
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी में मारपीट करने एक मामले में आरोपी सुनील ज्याणी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम भी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी में तीन जुलाई 25 को वारदात हुई थी। विकास अपनी कैंपर गाड़ी में बैठा था। उसी दौरान शिव गोदारा, विष्णु बांगूड़ा, बाला राठौड़, राहुल बिश्नोई, सीताराम, सुनील ज्याणी, शिवलाल कस्वां, गांधी कस्वां, राकेश रिटोड़, अल्ताफ व 10-15 अन्य लोगों ने विकास के साथ लाठी सरियों से मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनुष्ठा कालिया ने की। आरोपियों को पकड़ने के लिए जेएनवीसी पुलिस और डीएसटी का संयुक्त दल बनाया गया। पुलिस ने दस हजार रुपए के ईनामी सुनील ज्याणी निवासी चौधरी कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस दल में डीएसटी प्रभारी विश्वजीत, एएसआई दीपक यादव, वासुदेव, कर्णपाल, संदीप और श्रीराम शामिल थे। इस काम में साइबर सैल प्रभारी दीपक यादव और श्रीराम का विशेष योगदान रहा।



